शनिवार, 26 अगस्त 2023

चंदन चौहान पहुंचे गांव, जयंत ने खुब्बापुर के छात्र से की बात



मुज़फ्फरनगर। खुब्बापुर के स्कूल में छात्र की पिटाई पर सांप्रदायिक सियासत गर्म होने के बाद अब तमाम नेता मैदान में आ गये हैं। सभी ने इसकी निंदा की। आज सुबह मीरापुर विधायक चंदन चौहान गांव पहुंचे और बच्चों के परिजनों से रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की बात कराई। गांव खुब्बापुर में मीडिया का जमावड़ा, रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, एएमआईएमआई अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बच्चे के परिजनों से फोन पर बात की। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश अनुसार युवा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चंदन चौहान जी विधायक मीरापुर गांव खुब्बापुर पहुंच कर पीड़ित परिवार से जयंत चौधरी से बात कराई। जयंत चौधरी जी ने पूरा आश्वासन दिया और विधान मंडल दल के राजपाल बालियान विधायक बुढ़ाना जी को भी इस मामले से अवगत कराने की बात की। विधायक चंदन चौहान के नेतृत्व में खुब्बापुर गाँव पहुंचे 
प्रतिनिधिमंडल में मण्डल अध्यक्ष प्रभात तोमर, वरिष्ठ नेता संजय राठी, प्रदेश संयोजक विकास कादियान, राजीव त्यागी जी शामिल रहे।

नेहा पब्लिक स्कूल प्रकरण को लेकर भाजपा नेता देवव्रत त्यागी ने कहा कि खूब्बापुर गांव के स्कूल का वीडियो वायरल होने के बाद कुछ पॉलिटिकल पार्टियों पॉलिटिकल मार्जिन के लिए राजनीति कर रही है जो की समाज के लिए सही कदम नहीं है। क्योंकि आज टीचर और वीडियो बनाने वाले का बयान भी सामने आया है। दोनों ने साफ तौर पर कहा है की वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसको वायरल किया गया है । मैं राजनीति की निंदा करता हूं जिससे समाज में द्वेष पैदा हो और कल मेरे सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेता गांव में जाकर के टीचर और समाज के अन्य लोगों से भी बातचीत करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...