मुजफ्फरनगर। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा है कि मेहनत से अपना काम करने वाले व्यक्ति को कामयाबी हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता, केवल अपने काम पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता, शुरू में सभी कार्य करते हुए थोडी बहुत दिक्कत उठानी पड़ती है, लेकिन कडी मेहनत से एक दिन कामयाब ज़रुर होते हैं। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने रेशू विहार में फाटक के पास एक संस्थान पर चर्चा के दौरान उन्होंने नौजवान बच्चों से अपने जीवन में मेहनत कर मुकाम हासिल करने सलाह दी ।इस अवसर पर अक्षय त्यागी व संतोष त्यागी ने उनका बुके देकर स्वागत किया। कार्यालय में भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, भारतवीर प्रधान, जयदेव सिंह, गुरदास, आर्यन चौधरी, देवेन्द्र भुम्मा, प्रवेश पहलवान, विपिन पहलवान, शोकिन्द्र प्रधान दूधाहेडी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें