मुजफ्फरनगर । युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने रामपुर तिराहे पर युवक के शव को रखकर जाम लगाया तथा आरोपियों पर कार्यवाही के आश्वासन के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
परिजनों परिजनों का आरोप है कि युवक को उसके दो दोस्त घर से बुलाकर हरिद्वार के लिए ले गए थे। वहीं पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले के ही दोनों दोस्तों ने पुत्र की हत्या की है। हरिद्वार पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस पर गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान 2 घंटे तक रोड जाम होने की वजह से दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया। इसकी वजह से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची छपार पुलिस ने पीड़ित परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खुला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें