उन्नाव । जिले में पुरवा मार्ग पर पति की मौत के बाद पत्नी एंबुलेंस से उसके शव को ले जा रही थी। उनके साथ में तीन बेटियां भी थीं। भीषण सड़क हादसे में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। मां और तीनों बेटियों की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई।
मौरावां थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी धनीराम सविता (75) को एक सप्ताह पहले पैरालिसिस का अटैक पड़ने और सांस लेने में दिक्कत होने से 24 जुलाई को परिजन जिला अस्पताल ले गये थे। कानपुर हैलट अस्पताल में शुक्रवार सुबह तीन बजे धनीराम इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन प्राइवेट एम्बुलेंस से शव लेकर घर जा रहे थे। पुरवा-मोहनलालगंज मार्ग पर तुसरौर गांव के पास सुबह करीब पांच बजे अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस में टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। घटना में मृतक धनीराम के शव के साथ रही उसकी पत्नी प्रेमा (65), बेटी अंजली (35), मंजुला (40) और रूबी (30) की मौत हो गई। वहीं, सुधा (40) गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें