बुधवार, 12 जुलाई 2023

हादसे में हरियाणा के दो कांवडियों की मौत



शामली। पानीपत रोड पर मंगलवार रात दो कांवडिए हादसे का शिकार हो गये। पुलिस ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे हरियाणा के सोनीपत थाना क्षेत्र के गन्नौर के गांव डाबरपुर निवासी चचेरे भाई संजीत और हर्ष और अपने ममेरे भाई घरौंडा निवासी संजू और मनीष के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे थे। पानीपत रोड पर मवी फ्लाईओवर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से चारों घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने डाबरपुर निवासी चचेरे भाइयों संजीत और हर्ष को मृत घोषित कर दिया। जबकि संजू और मनीष की हालत भी गंभीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही थी। सूचना पर एडिशनल ओपी सिंह और कोतवाली प्रभारी विपिन मौर्य सरकारी अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। घायलों के फोन द्वारा उनके परिजनों को सूचना दे दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...