मुजफ्फरनगर । बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने इंग्लिश ग्रामर पुस्तक का विमोचन एवं मोबाईल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।
चरथावल विकास खंड के ए आर पी अंजू त्यागी द्वारा इंग्लिश ग्रामर की पुस्तक छात्र छात्राओं,एवं अध्यापको के प्रयोग हेतु तैयार की गई।
बेटी बचाओ
बेटी पढ़ाओ कार्य क्रम के अंतर्गत विकास खण्ड चरथावल के परिषदीय विद्यालयों से कक्षा 8 पास निर्धन बालिकाओ के लिये निशुल्क मोबाइल लाइब्रेरी की व्यवस्था ए आर पी पंकज त्यागी , द्वारा की गई है। जिसका उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा को निरंतरता बनाये रखना है।
इन बालिकाओं को कक्षा 9 से 12 वी क्लास तक किताबो की व्यवस्था घर तक नियमानुसार उपलब्ध कराई जाएगी।
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने अपने आवास लखनऊ में पुस्तक,का विमोचन,एवं मोबाईल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।और ए आर पी के द्वारा मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।मंत्री के द्वारा इन कार्यो की सराहना की गयी ।
इस अवसर विकास क्षेत्र के रणजीत त्यागी, सुशील त्यागी, पंकज त्यागी, अंजू त्यागी मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें