बुधवार, 26 जुलाई 2023

जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में कारगिल युद्ध के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 


मुजफ्फरनगर । जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कारगिल के युद्ध में शहीद हुए सैकड़ों भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने हेतु कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुति, देशभक्ति गीतों का प्रदर्शन , बहादुर सैनिकों की वीरता की कहानियाँ, आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती तिवारी तथा समस्त अध्यापकों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इसी के साथ छात्रों को शहीद दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अध्यापकों ने पी. पी. टी. द्वारा बताया कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजयी हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है। 26 जुलाई 1999 का वह दिन भारतीय सेना के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। 'कैप्टन विक्रम बत्रा' कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए वीर जवानों में से एक थे। कैप्टन बत्रा को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता सम्मान ‘परमवीर चक्र' से सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...