नई दिल्ली। पाकिस्तान से हिंदुस्तान पहुंची सीमा हैदर की कहानी अभी गर्म है कि अब हिंदुस्तान के उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंजू अपना प्यार पाने पाकिस्तान पहुंच गई।
इंटरनेशनल इश्क की एक और कहानी सामने आई है। पाकिस्तान की सीमा हैदर के भारत आने के बाद अब उत्तर प्रदेश की एक लड़की अपने प्यार को पाने के लिये पाकिस्तान पहुंच गई। बताया गया है कि ख़ैबर पख्तूनख्वा के नसरुल्लाह से फेसबुक पर अंजू को प्यार हुआ था। अंजू 21 जुलाई को पाकिस्तान अपने प्रेमी के पास पहुंची। अंजू बाकायदा वीज़ा लगवाकर ख़ैबर पख्तूनख्वा में अपने प्रेमी नसरुल्लाह के पास पहुंची है। अंजू पहले से विवाहित है। नसरुल्लाह का कहना है कि सीमा से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। दोनों के बीच 4 साल से अफेयर चल रहा था। इसके बाद 21 जुलाई को अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान उससे मिलने पहुंच गई। अंजू वाघा बॉर्डर के जरिए पहले इस्लामाबाद फिर डीर पहुंची थी। उसके वीजा की डिटेल के मुताबिक वह खैबर पख्तूनख्वा के दीर बाला जिले के कल्सू में नसरुल्लाह नाम के शख्स से मिलने आई है। मामला सामने आने के बाद अब दोनों देशों के एजेंसियों ने इस केस की जांच शुरु कर दी है। पाकिस्तान की एजेंसियों को राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू ने बताया है कि डीर के रहने वाले नसरुल्लाह से सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती हुई थी। वह पहले टीचर था। फिर उसने एमआर की नौकरी की। वह सिर्फ नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान आई है।बता दें कि पाकिस्तान ने अंजू को 30 दिन का वीजा दिया है। उसके पासपोर्ट के मुताबिक उसका बर्थ प्लेस उत्तर प्रदेश है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें