रविवार, 30 अप्रैल 2023

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के पॉलिटैक्निक विभाग में छात्रों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा

मुजफ्फरनगर । प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पॉलिटेक्निक विभाग के सभी विषम सेमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ। जिसमे श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के पॉलिटेक्निक विभाग मे अध्ययनरत छात्रों का परिणाम प्रशंसनीय रहा। जिसमें मैकेनिकल ब्रांच में प्रथम वर्ष के छात्र अंषुल पांचाल पुत्र चांदवीर पांचाल ने 74.14 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिविल ब्रांच मंे प्रथम वर्ष के छात्र मनीष कुमार पुत्र चन्द्रपाल ने 67.71 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलैक्ट्रिकल ब्रांच मंे प्रथम वर्ष के छात्र यष केषले पुत्र अमन कुमार ने 71 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं मैकेनिकल ब्रांच में द्वितीय वर्ष के छात्र कृष मचल पुत्र जितेन्द्र ने 69.3 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान किया। सिविल ब्रांच मंे द्वितीय वर्ष के छात्र सुमित सैनी पुत्र पुष्पेंद्र सैनी ने 78.57 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलेक्ट्रिकल ब्रांच में द्वितीय वर्ष के छात्र आशु कुमार पुत्र प्रकाष कुमार ने 70.45 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा मैकेनिकल ब्रांच में तृतीय वर्ष की छात्रा कु0 सहराना पुत्री बुन्दू ने 74.14 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिविल ब्रांच में तृतीय वर्ष के छात्र हर्ष इंसा पुत्र रामकुमार ने 71.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलेक्ट्रिकल ब्रांच में तृतीय वर्ष की छात्रा सपना पुत्री जगपाल सिंह ने 81.09 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चैयरमैन डॉ0 सुभाष चन्द्र कुलश्रेष्ठ ने पॉलिटैक्निक के सभी विधार्थीगण, शिक्षकों को बधाई दी तथा संकाय के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता ने सभी विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों की उपस्थिति मे छात्र/छात्राओं को प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

श्रीराम पॉलिटैक्निक के प्राचार्य आषीष कुमार ने परीक्षा परिणामों के लिए सभी शिक्षकों व छात्र/छात्राओं की कड़ी मेहनत के साथ प्रयोगशाला कर्मियों के योगदान की भी सराहना की व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

छात्र/छात्राओं ने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों, माता-पिता व कॉलेज प्रबन्धन को देते हुए कहा कि वह आगे भी इसी तरह अध्ययन करते हुए एक कुशल इंजीनियर बनकर अपने विद्यालय का नाम ऊॅचा करना चाहेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जिसके अपहरण का था रुक्का वो घूम रहा था अमृतसर

वीडियो नीचे मुजफ्फरनगर । जिसके अपहरण की सूचना पर पुलिस खाक छान रही थी वह अमृतसर में घूम रहा था। थाना भोपा पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर युव...