नई दिल्ली। दिल्ली के सादिक नगर में स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि डिफेंस थाना क्षेत्र के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने जानकारी दी है। ईमेल सुबह करीब 10 बजकर 49 मिनट पर स्कूल को मिला। जिसके बाद स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से बृजेश नाम के व्यक्ति ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल बम स्कवाड स्कूल में दाखिल होकर जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें