गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

नौ पिस्टल और तीन रिवॉल्वर समेत दो शातिर गिरफ्तार



मुज़फ्फरनगर । थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली। 

पुलिस लाइन स्थित प्रेसवार्ता में एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में एसपी सिटी सत्यनारायण व सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ओर थाना प्रभारी बिजेंद्र रावत ने बताया कि  दिनांक 26/27.04.2023 को थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर अभियुक्तगण को नसीरपुर हाइवे कट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 09 पिस्टल, 03 रिवॉल्वर, 10 जिंदा कारतूस, 02 मैगजीन तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम फरदीन पुत्र मरहूम शौकत अली, निवासी- ग्राम- रुहासा, थाना- दौराला, जनपद- मेरठ व दीपक शर्मा पुत्र स्वर्गीय धनपाल शर्मा, निवासी- ग्राम- खट्टा प्रह्लाद पुर, थाना- चांदीनगर, जनपद- बागपत बताए गए हैं। 

प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त फरदीन द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद बागपत निवासी सोनू गुर्जर से 25 हजार रुपये में रिवॉल्वर या पिस्टल खरीदते थे तथा कपड़े बेचने की आड़ में जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ तथा हरियाणा व आसपास के क्षेत्रों में 30-40 हजार रुपये में बेचकर अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित करते थे। 

उनके कब्जे से 07 पिस्टल .32 बोर। 01 पिस्टल 9mm बोर। 02 रिवाल्वर .32 बोर। 01 रिवॉल्वर .22 बोर। 10 जिंदा कारतूस .32 बोर 02 खाली मैग्जीन व 01 ग्लैमर मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...