मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा में आयोजित होली मिलन समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के बोल बिगड़ गए। जहां उन्होंने जिले के अधिकारियों और विपक्ष सहित भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों को अपनी हद में रहने तक की धमकी दे डाली, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यहां सरकार योगी की है अधिकारी अपने दिमाग सही कर ले और साथ ही भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी भी अपने दिमाग दुरुस्त कर ले।
आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि क्या 40-50 लोगों के इकट्ठा होने पर अधिकारी दौड़े हुए उनके बीच में आकर बैठ जाते हैं। यह आज के बाद नहीं चलेगा यहां से लेकर मुजफ्फरनगर तक के अधिकारी अपने दिमाग सही कर ले वरना गई होगी सरकार है अंजाम भुगतना पड़ सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें