मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल में बच्चों ने मनाई धूमधाम से होली नर्सरी से कक्षा यूकेजी तक बच्चों ने होली का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने एक दूसरे के गुलाल से तिलक लगाया और मधुर संगीत पर नृत्य भी प्रस्तुत किया। बच्चों ने होली पर्व विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एलकेजी रेड के पवनि, हादी, आतिफ, नमिति, मलीहा, आरव, तलहा, अब्दुल, शयान, रुद्रांश आन्या, अविराज अहलूवालिया ,जिहान, आशमी, तमाद ,होली शीट पर अपनी कला का प्रदर्शन किया , तलहा, आरव ,हादी ने बहुत ही सुंदर रैबिट और माउस की कहानी सुनाई वहीं यूकेजी ब्लू चित्रकला के माध्यम से कागज पर अपने त्योहारों के प्रति आदर व आस्था को रंगों के द्वारा प्रदर्शित किया। आराध्या ,आहिल, ऐश्वर्या, ग्रंथ ,मानिक, नायरा, नित्या बहुत ही मनमोहक डांस किया तथा कहानियां सुनाई प्रत्यूष, प्राक्षी और आराध्या ने बहुत ही सुंदर सुंदर कविताएं सुनाई।
यूकेजी रेड - मायशा , रिजा, गौरीशा ने होली का उत्सव मनाते हुए मनमोहक डांस किया, उमर, आदियान ,आशाम, अदनान और अर्जित झूम झूम कर गाना गाया ।इस प्रतियोगिता का आयोजन प्राइमरी हैड ने किया हमारे वाइस प्रिंसिपल हरदीप सिंह बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए छोटे-छोटे बच्चों के माथे पर गुलाल का तिलक लगाए।
विद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमे अध्यापक व अध्यापिका प्रधानाचार्या के साथ होली के रंग में रंग गए l शिक्षक एवम शिक्षिका आपस में मिलकर एक दूसरे को गुलाल लगाया तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए l lसबने मीठी – मीठी गुजिया का आनंद लेकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। lअंत में विद्यालय की प्रधानचार्या धारा रतन गुप्ता एवं डायरेक्टर विश्व रतन गुप्ता ने सबको होली की शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि यह होली हमारे जीवन में बुराइयों को समाप्त कर अच्छाइयों का समावेश करती है तथा परस्पर प्रेम बन्धुत्त्व भाईचारे को जागृत करती है । हमें अपने समस्त वैमनस्य व शत्रुता को त्याग कर एक दूसरे के साथ मिलकर एक आदर्श समाज का निर्माण करने हेतु प्रेरणा देती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें