गुरुवार, 9 मार्च 2023

सिसौली से लौट रहे युवा भाई व बहन की हादसे में मौत


मुजफ्फरनगर। भौराकलां इलाके के कस्बा सिसौली में दुल्हेंड़ी पर निकलने वाली झांकियां देखकर बड़ौत लौट रहे भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई। कार सवार परिवार के दो सदस्य गंभीर घायल है।

बड़ौत निवासी अमन (23) अपनी बहन खुशी (16) के साथ सिसौली में अपनी बुआ के घर दुल्हेंड़ी पर निकलने वाली झांकियां देखने के लिए आए थे। देर शाम वापस लौटते वक्त फुगाना थाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर हबीबपुर गेट के पास उनकी कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में दोनों बहन- भाई की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली गलत साइड पर खड़ी हुई थी। कार सवार एक महिला और किशोरी गंभीर घायल है। दोनों को बुढ़ाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...