मुजफ्फरनगर। जिले भर में आज पुलिसकर्मियों ने जमकर होली मनाई। तमाम थानों में गीतों के साथ पुलिसकर्मी रंगों में डूबे नजर आए। पुलिस लाइन में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन ने पुलिसकर्मियों के साथ मनाई होली।
आज स्थानीय पुलिस लाइंस में मुजफ्फरनगर जनपद के जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के कुशल नेतृत्व में जनपद पुलिस का होली मिलन समारोह संपूर्ण परंपरागत ढंग से मनाया गया यहां पर पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों ने जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन को गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद पेश की जबकि जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी उल्लेखनीय है कि होली के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश पुलिस होली का पर्व मनाती है। इसी श्रंखला में आज मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइंस में जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस ने होली पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय और सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सहित तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इनके अलावा पुलिस के इस होली मिलन समारोह में मुजफ्फरनगर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे पुलिस का यह होली मिलन समारोह संपूर्ण भव्यता के साथ मनाया गया एवं सभी ने एक दूसरे को बधाइयां दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें