गुरुवार, 23 मार्च 2023

सम्राट मिहिर भोज दिवस पर हिन्दू मुस्लिम गुर्जरो को एक होने का आवाहन


मुज़फ्फरनगर । आज गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट के द्वारा अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस का आयोजन रोटरी क्लब सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिजनौर सांसद मलूक नागर खतौली विधायक मदन भैया मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा यशपाल पवार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रमा नागर पूर्व ब्लाक प्रमुख मोरना उमा सिंह संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कपिल मावी रामपाल सिंह सुरेश कुमार पुष्पेंद्र चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने-माने समाजशास्त्री और समाजसेवी डॉ कलम सिंह  के द्वारा की गई। कार्यक्रम में जनपद भर से गुर्जर समाज के सैंकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य और जाने-माने लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा शास्त्री डॉ रणवीर सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।


 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए बिजनौर सांसद मलूक नागर ने कहा की आज के कार्यक्रम का विषय राष्ट्र निर्माण में गुर्जर समाज की भूमिका है जिसमें मैं कहना चाहूंगा की यदि राष्ट्र निर्माण की बात होती है और उसमें गुजर जाति को सम्मिलित न किया जाए तो राष्ट्र निर्माण की बात करना बेमानी होगा। गुर्जर समाज सदैव ही राष्ट्रहित में काम करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा। बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम गुर्जरो को अब एक होने कि जरूरत है।  विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए गठबंधन खतौली विधायक मदन भैया ने कहा कि हम तभी राष्ट्र के निर्माण में सहभागी हो सकते हैं जब हमारा समाज मजबूत हो। हम एक साथ चल कर आगे बढ़े और राजनीति के क्षेत्र में भी मजबूत हो तभी हम राष्ट्र निर्माण के लिए भी बेहतर रूप से काम कर पाएंगे। गठबंधन मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज ही सर्वोपरि है और जनप्रतिनिधियों को समाज की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और समाज की भावनाओं के अनुरूप ही काम करना चाहिए। संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कपिल मावी ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए हमें अपने आने वाली पीढ़ी को मजबूत करना होगा शिक्षित करना होगा हमारे बच्चे पढ़ लिखकर अच्छे पदों पर बैठे हैं तभी हम राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। 


पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर ने अपने वक्तव्य में कहा कि गुर्जर समाज की बहनों को भी समाज के लिए समय निकाल कर आगे आना चाहिए और अपनी भूमिका समाज में अदा करनी चाहिए अपने अध्यक्षीय भाषण में बोलते हुए डॉ कलम सिंह ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जिसके द्वारा हम राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं अपने समाज के साथ-साथ हम राष्ट्र को भी मजबूत कर सकते हैं वही भाजपा  पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार ने कहा कि आज इस सभागार में गुर्जर सांसद और गुर्जर समाज के दो विधायको को देखकर गर्व की अनुभूति गुर्जर समाज को हो रही है और हम गुर्जर समाज चाहता है कि 2024 के लोकसभा के चुनाव में  भी गुर्जर समाज अपना वर्चस्व दिखाए तभी गुर्जर समाज आगे बढ़ पायेगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण कर ओर सम्मान देकर गुर्जर समाज का सम्मान बढ़ाया है ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु तोमर ने पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव नागर राष्ट्रीय महासचिव विकास कुमार मोतला मीडिया प्रभारी मंगल सिंह गुर्जर राष्ट्रीय महासचिव नितिन सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम में आये गुर्जर समाज के जनप्रतिनिधियों व गुर्जर समाज के लोगो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...