गुरुवार, 9 मार्च 2023

श्री सालासर बालाजी धाम में धूमधाम से मनाया गया भव्य रंगभरा फागोत्सव


*श्री सालासर बालाजी महाराज को छप्पन भोग लगाकर की गई विशेष पूजा लगाया गया*

मुजफ्फरनगर, पचेंडा रोड स्थित श्री बालाजी महाराज के 30 से अधिक स्वरूपों वाले मनोकामना पूर्ण पावन धाम श्री सालासर बालाजी धाम में फूलों व रंगों से सराबोर भव्य फागुनोत्सव मनाया गया। यह जानकारी श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार राजीव बंसल ने देते हुए बताया की फाग महोत्सव का शुभारंभ मुख्य यजमान श्रीमती एवं श्री अंकुर गर्ग (उद्योगपति) ने विधिवत पूजन अर्चना के पश्चात दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा संगीतमय भजनों की अमृत वर्षा की गई । भजनों की अमऋतवर्षआ के मध्य बाहर से आए सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण , मोर नृत्य आदि सुंदर व मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई जिसको उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा सराहा गया। सभी श्रद्धालु भक्तजनों ने फूलों व चंदन तिलक कर होली खेली और जमकर भजनों पर झूमे गाए। आगंतुक श्रद्धालुओं द्वारा श्री सालासर बालाजी धाम दरबार , श्री बालाजी महाराज के 30 से अधिक विग्रह स्वरूपों व धाम में स्थापित नर्मदेश्वर महादेव बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन लाभ प्राप्त कर भव्य भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, उद्योगपति अमित गर्ग सपत्नीक , सुरेन्द्र अग्रवाल,विकास जी लीडर पंप, के०के० गर्ग, भाजपा नेता कुलदीप गोयल, सभासद नवनीत कुच्छल, सुमित गर्ग, डा० अखिल गोयल, कमल किशोर राणा, आशीष सिंघल मोबाइल, प्रवीण अग्रवाल, सहित नगर के सैकड़ों गणमान्य पत्रकार बंधुओं व व्यापारी नेताओं ने अधिकारियों ने भाग लेकर धर्म लाभ उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार नीरज बंसल, आशुतोष गर्ग, राजीव बंसल, हिमांशु गर्ग, डॉक्टर कमल गुप्ता, पवन गोयल, दिनेश कुमार, नितिन तायल, अजय मित्तल , बृजमोहन वर्मा,संजय चोपड़ा, राजीव वर्मा,युवा सेवादार वरुण गर्ग, कार्तिक गोयल ,दीपांशु शर्मा, अभी शर्मा ,यश गर्ग, शिवम शर्मा, राहुल शर्मा, हर्षित तायल, अंकित बंसल एडवोकेट, कुणाल भारद्वाज आदी सेवादारों सहित श्रीमती रमनबाला अग्रवाल, वर्षा गर्ग कविता गर्ग ,दीपिका गर्ग, सीमा गर्ग, गरिमा तायल, ममता कश्यप , वंदना वर्मा, शालू गर्ग, संध्या गोयल, अमिषी गुप्ता आदि महिला सेवादारों का भरपूर सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...