गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

पिता की मौत के मामले में भाइयों ने एक-दूसरे पर कराया मुकदमा

 


मुजफ्फरनगर। गांव कसौली में पिता की मौत को लेकर दो भाइयों ने एक दूसरे के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर हत्या का मुकदमा कायम कराया है। पुलिस ने दोनों ओर से नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मामला भोपा थाना क्षेत्र के गांव कसौली का है। सितंबर 2022 में बुजुर्ग मुस्तफा का शव ट्यूबवेल के कुएं में पड़ा मिला था। इसे लेकर उसके दो बेटों और बहूओं ने एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगाते हुए न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक मुस्तफा के बेटे शाने आलम ने अपने भाई आश मोहम्मद, उसकी पत्नी साजिदा, साले गुड्डू निवासी बाकर नगर थाना भोपा और एक अज्ञात पर पिता की हत्या कर शव ट्यूबवेल के कुएं में फेंकने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।

उधर, मृतक मुस्तफा के दूसरे बेटे आस मोहम्मद की पत्नी साजिदा ने भी न्यायालय के आदेश पर अपने ही परिवार के शाने आलम, फुरकान, भूरा, फारूख व महिला सहराना के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि दोनों ओर से नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...