शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी का लिया जायजा


मुजफ्फरनगर । नुमाईश ग्राउण्ड में प्रस्तावित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर एवं अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), मुजफ्फरनगर द्वारा कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण। सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।

नुमाईश ग्राउण्ड में सामूहिक विवाह कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आज दिनांक 25.02.2023 को पुलिस अधीक्षक नगर  अर्पित विजयवर्गीय एवं अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)  नरेन्द्र बहादुर सिंह य द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुए सभी अधिकारीगण को कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, बिजली, प्रकाश एवं पानी की उचित व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्य स्थानों पर ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे विवाह हेतु आने वाले समस्त परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा ना उठानी पड़े। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी को कार्यक्रम हेतु की जा रहीं समस्त तैयारियों को समय से पूरा करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...