मुजफ्फरनगर । डीएम ने शहीद दिवस के अवसर पर अधिकारियों को मौन धारण कराया।
जिलाधिकारी अरविन्द् मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में शहीद दिवस के अवसर पर भारत की आजादी के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह‚ अपर जिलाधिकारी (वि०⁄रा०) अरविन्द कुमार मिश्र‚ सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सहित समस्त कार्यालय स्टाफ व अन्य कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें