मुजफ्फरनगर। शहर के मल्टी स्पेशलिटी ईवान हॉस्पिटल से एक शर्मशार कर देने वाला सामने आया है। यहां एक महिला सफाई कर्मचारी के साथ रेप के बाद मारपीट की गई है। जिसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वार्ड बॉय को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।पीड़िता ने लिखित तहरीर में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जावेद ईवान मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करता है और उसने शौचालय में बंद कर कर उसकी साथ रेप किया, उसके बाद मारपीट की। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि आरोपी सुपरवाइजर जावेद के खिलाफ 376 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और गिरफ़्तारी कर के बाद चालान कर जेल भेजा जा रहा है। यहां पहले भी एक व्यक्ति को इलाज के पैसे के लिए बंधक बनाया गया था।
पीड़िता ने बताया कि समय जब प्रार्थीया नीचे से ऊपर लिफ्ट मे काम करने के लिये जा रही थी तो तभी लिफ्ट के अन्दर साथ मे खडे जावेद निवासी खालापार जो ईवान अस्पताल पर सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है तभी प्रार्थीया को अन्दर कमरे मे से जावेद ने फिनाईल उठाने के लिये बोला जब प्रार्थीया को कमरे के अन्दर फिनाईल उठाने के लिये अन्दर कमरे मे गई तो जावेद भी पीछे आ गया और आते ही अन्दर कुन्डा बन्द कर लिया और सबसे पहले प्रार्थीया का मोबाईल अपने कब्जे में लिया उसके बाद जावेद ने प्रार्थीया के साथ छेडछाड करनी शुरू कर दी विरोध करने पर प्रार्थीया के साथ मारपीट की तथा प्रार्थीया के मुँह को हाथ से दबा दिया जिससे प्रार्थीया बेहोश हो गयी उसके बाद जावेद ने प्रार्थीया के साथ बलात्कार किया प्रार्थीया को कुछ होश आया तो प्रार्थीया चिल्लाई जिसकी आवाज सुनकर अस्पताल मे बिजली के काम करने वाले जोगेन्द्र आया जिसने गेट खुलवाने की कोशिश कीजिसमे काफी देर बाद जावेद ने अन्दर से कुन्डा खोला और बाहर निकल के आया उक्त जावेद कमरे के अन्दर से बाहर निकलकर विडियो फुटेज में साफ दिख रहा है जावेद लगातार प्रार्थीया को जान से मार डालने की धमकी दे रहा है तथा धमकी दे रहा है कि तुम हमारा कुछ बिगाड नही पाऊगी तुम जाति से चमार हो तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और कहा की यदि तुम पुलिस में शिकायत करोगी तो तुम्हारे लडके को जान से मार देंगे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है उक्त हॉस्पिटल में पहले भी एक व्यक्ति को इलाज के पैसों के लिए बंधक बनाए रखा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें