बुधवार, 18 जनवरी 2023

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दिव्यांग जनों को दी ड्राइविंग की जानकारी


मुजफ्फरनगर । सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग, यातायात विभाग के संयुक्त अभियान द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2023 को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय मुजफ्फरनगर में दिव्यांगजनों हेतु ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य प्रावधानों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में यह बताया गया कि दिव्यांगजन के लिए मोटर वाहन अधिनियम में क्या प्रावधान है। दिव्यांगजन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें तथा अन्य तथ्यों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में विश्वजीत सिंह एआरटीओ (प्रशासन), राम प्रकाश मिश्रा एआरटीओ प्रवर्तन मुजफ्फरनगर, इरशाद अली, यात्री कर अधिकारी, मुजफ्फरनगर, अनुराग सिंह वर्मा आर आई तथा अन्य विभागीय कर्मचारी एवं प्रवर्तन कर्मी सम्मिलित हुए।

   इसके अतिरिक्त प्रवर्तन कारवाही में नो पार्किंग के विरुद्ध, दोपहिया वाहनों में तीन सवारी के विरुद्ध और वाहनों में होटर, सायरन व प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध भी चेकिंग अभियान संचालित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...