श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर की इकाई श्री राम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग में प्रतिष्ठित पैन इण्डिया कम्पनी बजाज मोटर्स प्रा0 लि0 ने पाॅलीटैक्निक संकाय के विद्यार्थियों को चयन हेतु आंमत्रित किया।
कम्पनी प्रतिनिधि श्री अनुज शर्मा, एच0आर0 रिक्रूटर, बजाज ग्रुप का संस्थान के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, डीन एकेडेमिक्स डाॅ0 सुचित्रा त्यागी एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर श्री आषीष चैहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इसके उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधि श्री अनुज शर्मा ने पाॅवर प्वाइंट प्रजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियों को कम्पनी के बारे मं जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी का मुख्य कार्य दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों के मुख्य पाटर््स की मैन्युफैक्चरिंग करना है तथा मैनुफैक्चरिंग के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को चयनित करना है।
प्लेसमेन्ट प्रक्रिया के अन्तर्गत कम्पनी प्रतिनिधि ने छात्रों की क्षमता को जांचने हेतु टैक्निकल साक्षात्कार लिया। इस चयन प्रक्रिया में श्रीराम गु्रप आफ काॅलेजेज के 218 छात्र/छात्राऐं सम्मिलित हुये। साक्षात्कार के उपरांत 75 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयनित हुये छात्रों में मैकेनिकल इंजी0 विभाग के अभिषेक पाल, आदित्य त्यागी, अंकित कुमार, हरिओम, रोहन आदि को कम्पनी द्वारा आॅफर लैटर दिया गया तथा छात्रों को ज्वाइनिंग के लिये हरिद्वार स्थित प्लांट पर आमन्त्रित किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुये आश्वासन दिया कि काॅलेज टेªनिंग एवम् प्लेसमैन्टस के लिये लगातार प्रयास कर रहा है तथा भविष्य में उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियांे को स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहन निर्माण का क्षेत्र बहुत अधिक रोजगारपरक है तथा इस उद्योग ने रोजगार के अनेक साधन विकसित किये हैं अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि काॅलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें।
संस्था के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता एवं अध्यक्ष पाॅलीटैक्निक श्री आषीष कुमार ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उनसे भविष्य में श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज से जुडे़ रहकर टेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया एवं सभी चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी।
इस अवसर पर श्रीराम गु्रप आफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चीफ टैªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट काॅड्रिनेटर प्रो0 श्री आषीष चैहान ने कहा कि प्लेसमैन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाॅलीटैनिक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न हैं तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने काॅलेज एवम् देश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर श्रीराम गु्रप आॅफ कोलेजेज, मुजफ्फरनगर के एकीकृत परिसर की डीन डाॅ0 सुचित्रा त्यागी एवं श्री अर्जुन सिंह, विभागाध्यक्ष, सिविल इंजी0, श्री रोहिताष सिंह, विभागाध्यक्ष, इलैक्ट्रिकल इंजी0, इं0 कनुप्रिया, विभागाध्यक्ष, इलैक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्युनिकेषन इंजी0, श्री पवन चैधरी, विभागाध्यक्ष, मैकेनिकल इंजी0 ने कम्पनी प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह् भेंट कर उनका आभार प्रकट किया एवं सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामानाएं दीं।
प्लेसमेंट ड्राइव का कुषल संचालन वेणी भारद्वाज ने किया। मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी श्री आषीष चैहान के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अमित कुमार, श्री शोएब आदि सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें