अलीगढ़ । गणतंत्र दिवस के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक में छात्र समारोह में अल्लाह हो अकबर के नारे लगाते दिख रहे हैं। दूसरे में एक टीचर भारत माता के चित्र पर फूल चढाने और राष्ट्र गान में शामिल होने से इंकार करता नजर आ रहा है।
दूसरा वीडियो इगलास के गांव लखटोई के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। स्कूल में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने और राष्ट्रगान की बारी थी। एक क्लास में अकेले बैठे टीचर हसमुद्दीन से ग्रामीणों ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने को और राष्ट्रगान में शामिल होने को कहा।
वीडियो में टीचर हसमुद्दीन भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने से मना करता दिख रहा है। टीचर का तर्क है कि हम किसी के सामने मत्था नहीं टेक सकते। राष्ट्रगान में जाने पर भी टीचर आनाकानी करता दिखा। टीचर ने तबियत खराब होना बताया, तो ग्रामीणों का कहना है कि जब टीचर हाथरस से अलीगढ़ आ सकते हैं, तो पुष्प क्यों नहीं अर्पित कर सकता
अलीगढ़ के बीएसए सतेंद्र कुमार ने बताया कि मामले से जुड़े वीडियो की जांच कराई जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें