सोमवार, 16 जनवरी 2023

अपराध में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा : एसएसपी संजीव सुमन

 


मुजफ्फरनगर ।  नवागत एसएसपी संजीव सुमन ने अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के नियमित निस्तारण के साथ उनका ध्यान कानून व्यवस्था मजबूत करने पर रहेगा। एसएसपी ने साफ किया कि अपराध में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

मुजफ्फरनगर के नवागत एसएसपी संजीव सुमन ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता किया। इस मौके पर उन्होंने साफ किया कि वह जिले की कानून व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नहीं करेंगे। अपराध पर दृढ़ता के साथ अंकुश लगाया जाएगा। शासन की प्राथमिकताओं का ध्यान रखते हुए कानून का राज कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि समय-समय पर शासन स्तर से मिलने वाली गाइडलाइन पर अमल किया जाएगा। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपेक्षित सहयोग की आशा करते हैं।

2014 बैच के हैं एसएसपी

एसएसपी संजीव सुमन ने परिचय देते हुए बताया कि वह बिहार के जिले खगडियो से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उनकी परवरिश और शिक्षा झारखंड के जनपद बोकारो में हुई है। उन्होंने आईआईटी रुड़की से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक किया और इसके बाद बंगलौर में एक बहु राष्ट्रीय कंपनी में कम्प्यूटर इंजीनियर के रूप में सर्विस की। इसके साथ ही वह सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी भी करते रहे। साल 2013 की सिविल सर्विस परीक्षा को उन्होंने उत्तीर्ण किया और उनको 2014 बैच दिया गया।

बुलंदशहर में हुई थी पहली पोस्टिंग

एसएसपी ने बताया कि एकेडमी ट्रेनिंग के बाद उनको अंडर ट्रेनी ऑफिसर के रूप में पहली पोस्टिंग जनपद बुलंदशहर में हुई थी। इसके बाद वो एएसपी के पद पर जनपद आजमगढ़ और फिर एसपी सिटी कानपुर के पद पर तैनात रहे। उनको लखनऊ में भी काम करने का मौका मिला है। इसके साथ ही वो हापुड़, बागपत और लखीमपुर खीरी में पुलिस कप्तान रहे। इस पद के लिए मुजफ्फरनगर चौथा जिला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...