लखनऊ । दिल्ली में दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में गणतंत्र दिवस से पूर्व अलर्ट जारी किया गया है। अयोध्या, मथुरा और काशी समेत अन्य सभी प्रमुख व संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता के कड़े निर्देश दिए गए हैं। 26 जनवरी से पूर्व सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाए जाने के साथ ही संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पीएसी तैनात किए जाने का भी निर्देश है।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में आतंकी नौशाद व जगजीत के पकड़े जाने के बाद उनकी निशानदेही पर हैंड ग्रेनेड व तीन पिस्टल बरामद की गई थीं। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा व खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े बताए गए हैं और दोनों कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप डल्ला के सीधे संपर्क में थे। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस के इनपुट के आधार पर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें