मुज़फ्फरनगर । जनपद में विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डीएवी इंटर कॉलेज के सभागार में सैंकड़ों स्टूडेंट्स के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व प्रिंसिपल सुनील सैनी भी मौजूद रहे।
परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि क्या आपने कभी अपनी मां के समय प्रबंधन कौशल को देखा है? एक मां अपने द्वारा किए जाने वाले अपार कार्यों से कभी भी बोझिल महसूस नहीं करती है। अगर आप अपनी मां को ध्यान से देखेंगे, तो आप समझ पाएंगे कि अपने समय का अच्छे से प्रबंधन कैसे किया जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि मेहनती बच्चों को चिंता रहती है कि मैं मेहनत करता हूं और कुछ लोग चोरी कर अपना काम कर लेते हैं। ये जो मूल्यों में बदलाव है ये सामज के लिए खतरनाक है। अब जिंदगी बदल चुकी है जगत बहुत बदल चुका है। आज हर कदम पर परीक्षा देनी पड़ती है। नकल से जिंदगी नहीं बन सकती है। उन्होंने कहा कि कभी भी दबावों के दबाव में न रहें। पीएम मोदी ने छात्रों को सलाह दी कि हफ्ते में एक दिन डिजिटल फास्टिंग रखें।
उन्होंने कहा कि हम राजनीति में कितने ही चुनाव क्यों न जीत लें लेकिन ऐसा दवाब पैदा किया जाता है कि हमें हारना नहीं है। चारों तरफ से दबाव बनाया जाता है। क्या हमें इन दबावों से दबना चाहिए? अगर आप अपनी एक्टिविटी पर फोकस रहते हैं तो आप ऐसे संकट से बाहर आ जाएंगे। कभी भी दबावों के दबाव में न रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें