मुजफ्फरनगर । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद में विक्रय हो रहे कत्था व पान मसाला के 11 सर्विलांस नमूने संगृहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गए।
आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद में विक्रय हो रहे कत्था व पान मसाला के 11 सर्विलांस नमूने संगृहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। उक्त कार्रवाई में सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. चमन लाल के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार, मनोज कुमार, प्रेम कुमार त्रिपाठी व सेनिटरी सुपरवाइजर कृष्ण कुमार उपस्थित रहे। सहायक आयुक्त खाद्य द्वारा बताया गया कि प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही संपादित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें