रविवार, 15 जनवरी 2023

मुजफ्फरनगर में प्लाइवुड के गोदाम में आग से 10 लाख से अधिक का नुकसान

 



मुजफ्फरनगर । शहर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महमूदनगर में देर रात एक गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का माल स्वाह हो गया। मोहल्ला वासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 5 घंटे मशक्कत के बाद सुबह आग पर काबू पाया। आग से 10 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।

सहायक अग्निशमन अधिकारी आरके यादव ने बताया कि देर रात विभागीय अधिकारियों को सूचना मिली कि मोहल्ला महमूद नगर में एक मीनार मस्जिद के समीप कलीम पुत्र शमीम के प्लाईवुड गोदाम में आग लग गई है। इस पर तुरंत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि आग भीषण होने के कारण काबू पाने में थोड़ा समय लगा। उन्होंने बताया कि आग पर अग्निशमन विभाग कर्मियों ने पूरी तरह से काबू पा लिया, जिसके बाद मौके से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। थाना सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंची है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...