शनिवार, 3 दिसंबर 2022

मुजफ्फरनगर में वर्तमान सभासद मनोज वर्मा पर लगा आरोप, पैसे देकर कराया वार्ड को ओबीसी, युवक की आत्महत्या की चेतावनी


 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में वार्ड आरक्षण की सूची जारी होने पर एक युवक ने रोते हुए अपना वीडियो वायरल किया है और भारतीय जनता पार्टी पर बनिया,ब्राह्मण,ठाकुर,पंजाबी की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।

शहर के वार्ड 49 से जुड़े प्रिंस पानी वाले ने एख वीडियो वायरल कर एक आरोप लगाया है कि उस वार्ड के वर्तमान सभासद मनोज वर्मा ने किसी को दो लाख रुपये रिश्वत देकर अपने वार्ड को पिछड़ा वर्ग में आरक्षित करवा लिया है। जिससे उसी को टिकट मिल सके। प्रिंस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के राज में बनिया,ब्राह्मण,ठाकुर,पंजाबी की कोई सुनवाई नहीं होती है। केवल ओबीसी और दलित की ही बात की जाती है। प्रिंस का कहना है कि यदि यह टिकट मनोज वर्मा को दिया गया तो वह आत्मदाह करके अपनी जान गवां देगा। भगवान खाटू श्याम की कसम लेते हुए प्रिंस ने यह भी कहा कि यदि उसे कुछ हो जाता है तो कोई भी व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी को वोट ना दें।

बताया जाता है कि प्रिंस इस वार्ड से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। उसी उम्मीद थी कि यह वार्ड सामान्य रहेगा लेकिन वर्तमान सभासद मनोज वर्मा ने इस वार्ड को पिछड़ा वर्ग में आरक्षित करवा लिया है। मनोज वर्मा नगर पालिका की चैयरमैन अंजू अग्रवाल के खिलाफ शिकायत करने वाले दो सभासदों में शामिल है और मनोज वर्मा की शिकायत पर ही अंजू अग्रवाल को अध्यक्ष पद से हटाया गया था। मनोज वर्मा को मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बहुत करीबी माना जाता है। युवक के इस वीडियो वायरल होने शहर में सनसनी फैल गई है। और यह भी सवाल उठ रहे है कि क्या राजनीतिक लोगों ने अपने स्वार्थ में अपने वार्ड आरक्षित करवाएं है। भारतीय जनता पार्टी पर सवर्ण समाज की उपेक्षा का आरोप लगाने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हो गई है।   

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...