मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच में मदन भैया व राजकुमारी सैनी समेत सभी प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए।
जांच से पहले भाजपा नेता व एडवोकेट शिवराज त्यागी ने रालोद प्रत्याशी मदन भैया क्या नामांकन पर आपत्ति जताते हुए उनका नामांकन खारिज करने की मांग की थी। दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी सैनी के नामांकन में खामियां पाए जाने का आरोप लगाते हुए एडवोकेट रामवीर सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी का नामांकन खारिज करने की मांग की थी।
रिटर्निग अधिकारी द्वारा दोनों ओर से शिकायतों को सुना और पूरे मामले की छानबीन के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने दोनों आपत्तियों का निस्तारण करते हुए रालोद प्रत्याशी मदन भैया और भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के नामांकनों को वैध करार दिया। इसके बाद अब दोनों प्रत्याशी मैदान में डट गए हैं 21 नवंबर को नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि है। नामांकन पत्र वैध पाए जाने के बाद जहां एक और राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है तो वही सुबह से असमंजस की स्थिति में चल रहे भाजपा प्रत्याशी ने भी राहत की सांस ली है।
इस मामले में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों ओर से बहस सुनी गई जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर जीत सिंह राय ने दोनों आपत्तियों का निस्तारण करते हुए भरे गए कुल 14 नामांकन पत्रों को वैध पाया गया। खतौली विधानसभा सीट पर कोई भी नामांकन पत्र निरस्त नहीं किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें