शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

व्यापारी से ऐसे की पचास हजार की ठगी


मुजफ्फरनगर। एक व्यापारी से पैन कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर पचास हजार रूपये की ठगी कर ली गयी। पीडित व्यापारी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में वर्मा पार्क गांधी कालोनी निवासी भूपेंद्र पाल सिंह पुत्र मनोहर सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर को उसके पास एक मैसेज आया जिसमंे उसे पैनकार्ड अपडैट करने के लिए कहा गया। मैसेज में आये लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से 49633 रूपये किसी ओर के खाते में ट्रांसफर हो गये। पुलिस ने पीडित की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


दहेज न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाल

मुजफ्फरनगर। एक विवाहिता ने ससुराल वालो पर दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करने, घर से निकाल देने, गर्भपात का प्रयास कराने व उसकी नवजात शिशु को बेचने के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला अवध विहार निवासी विवाहिता ने बताया कि उसका विवाह मेरठ के ब्रहमपुरी मौहल्ला निवासी युवक के साथ हुआ था। आरोप है कि पति व ससुराल वाले दहेज में दी गयी रकम से संतुष्ट नहीं थे जिसके चलते उसे प्रताडित किया जाता था। आरोप है कि उसका नंदोई उस पर बुरी नजर रखता था। जिसने उसके साथ बुरी नियत से छेडछाड भी की। पीडिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके गर्भवती होने पर ससुराल वालो ने उसका अल्ट्रांसाउंड कराकर भ्रूण की जांच करायी और भ्रूण में कन्या पाये जाने पर गर्भपात का प्रयास कराया। विरोध करने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। उसने अपने मायके में बच्ची को जन्म दिया। रिश्तेदारों द्वारा मध्यस्ता करने पर ससुराल वाले उसे वापस बुलाकर ले गये। पीडिता ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे मारपीट कर उसकी बच्ची को लेकर चला गया। उसके शिकायत करने पर उसका पति मेरठ के ब्रहमपुरी में शराब के ठेके पर शराब पीता हुआ मिला। जहां उसे उसकी बच्ची बरामद हुई। पीडिता का आरोप है कि उसके पति का कहना है कि बच्ची को किसी को दे दो। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


व्यापार के नाम पर डेढ लाख की ठगी

मुजफ्फरनगर। एक व्यापारी को डिस्ट्रिल वाटर की एजेंसी देने ेक नाम पर एक लाख 35 हजार रूपये ठग लिये गये। पीडित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में पुरूषार्थी कालोनी निवासी सुमित धमन पुत्र विशम्भर नाथ ने बताया कि वह शहर में अपना व्यापार करता है। 11 अगस्त 2022 को अनुराग नामक व्यक्ति ने उसे डिस्ट्रिल वाटर की एजेसंी देने के नाम पर 1 लाख 35 हजार रूपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिये। पीडित का आरोप है कि अब आरोपी अनुराग उसका फोन भी नहीं उठा रहा है। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


रेलवे स्टेशन पर हजारों की नकदी भरा पर्स उडाया

मुजफ्फरनगर। एक व्यक्ति ने जीआरपी थाने पर दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में उसका हजारो ं की नकदी से भरा पर्स चोरी किये जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी है। दक्षिणी भोपा रोड निवासी मधुसूदन पुत्र रामगोपाल ने जीआरपी थाने पर दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में बताया कि 15 नवम्बर को वह प्रयागराज से मुजफ्फरनगर आने के लिए प्र्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। यहां अज्ञात बदमाशों ने उसका पर्स उडा लिया। पर्स में 14000 की नकदी, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। जीआरपी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...