शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

नशीली दवाओं के सात साल के क्रय विक्रय की भौतिक सत्यापन की मांग


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक डॉ आर के गुप्ता ने की फैंसीड्रिल और स्पास्मो प्रॉक्सीवोंन कैप्सूल एवं अन्य नशीली दवाओं के सात साल के क्रय विक्रय की भौतिक सत्यापन की मांग की है। 

ओ०सी०डी०यूपी (रजि०) कि मुजफ्फरनगर शाखा की एक आवश्यक बैठक संस्था के कार्यालय मै० चंद्रशील डिस्ट्रीब्यूटर (अग्रवाल मार्केट) पर संपन्न हुई जिसमें हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से पता चलने पर नकली और नशीली दवाओं के प्रचलन पर चिंता व्यक्त की गई तथा औषधि प्रशासन विभाग का ध्यान बार बार आकर्षित करने के बावजूद किसी भी प्रकार की कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई, जिसके कारण माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के विपरीत नकली और नशीली दवाइयों के उपयोग के कारण जन मानस के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है तथा सरकार को भी राजस्व की  हानि हो रही है, इस गहन चिंतन के अवसर पर मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक डॉ आर के गुप्ता जी ने कहा हम प्रशासन से मांग करते हैं कि नकली एवं नशीली दवाओं को बेचने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और मुजफ्फरनगर जिले में फैंसीड्रिल और स्पास्मो प्रॉक्सीवोंन कैप्सूल आदि के विक्रेताओं की क्रय विक्रय की सात साल का विवरण ब्यौरा मांग कर उन क्रय विक्रय बिलों का भौतिक सत्यापन जिले से बाहर की टीमों को गठित कर करवाया जाए, ताकि शासन की मंशा के अनुसार जीरो ड्रग अभियान सफल हो सके, संस्था के चेयरमैन प्रमोद मित्तल जी ने कहा दवाइयों का क्रय विक्रय अधिकृत दवा विक्रेता से ही करे इस अवसर पर मुख्यत: ओ०सी०डी०यूपी (रजि०)के प्रदेश महामंत्री सुभाष चौहान कोषाध्यक्ष ओसीडी यूपी सतीश तायल मुजफ्फरनगर जिला महामंत्री संजय गुप्ता, मनोज गर्ग, दिव्य प्रताप सोलंकी, सुबोध जैन, मुकेश सोम, कुलदीप शर्मा, पंकज तनेजा, संदीप चौहान, उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...