मंगलवार, 1 नवंबर 2022

लुहसाना में डेंगू से तीन मौत के बाद मातम

 


बुढ़ाना। पिछले कईं महीनों से गांव लुहसाना के ग्रामीण अन्य बुखारों के साथ डेंगू से पीड़ित हैं। जिसके चलते ग्रामीणों ने प्रसाशन से कईं बार चिकित्सा विभाग की टीम को गांव में भेजने का आग्रह किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर परेशान पीड़ित सोनू सैनी ने करीब 15 दिन पूर्व एसडीम कार्यालय पर आत्मदाहा करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद प्रशासनिक अमले की नींद टूटी तथा गांव में आनन फानन में एक चिकित्सकीय टीम भेजी गई थी। इस टीम ने अपनी कारगुजारी दिखाते हुए ग्रामीणों के रक्त के नमूने भरे औऱ दावा किया था कि गांव में कोई डेंगू पॉजिटिव नहीं है। चिकित्सा विभाग की घोर लापरवाही से सोमवार की रात में एक महिला समेत तीन की डेंगू से मौत हो गयी है। इन मौतों से गांव में मातम पसरा है। चिकित्सा विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...