मंगलवार, 23 नवंबर 2021

व्यापारी के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


मुजफ्फरनगर । खतौली के प्रसिद्ध व्यापारी व्क्वालिटी स्टेशनरी वाले संजय अरोड़ा के युवा पुत्र अभय अरोड़ा 25 वर्ष की एटा के होटल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है। मृतक अभय अरोड़ा व्यापार के सिलसिले में एटा गया था। 

 अभय की अचानक मौत की ख़बर मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। संजय अरोड़ा के होली चौक पक्का बाग स्थित आवास पर लगा व्यापारियों को जमावड़ा लग गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...