सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

देश को लोकनायक जयप्रकाश नारायण जैसे संघर्ष की जरूरत- प्रमोद त्यागी

 


  मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में सपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती पर उनको नमन करते हुए उनके जीवन संघर्ष पर विचार व्यक्त किए।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने उनको नमन करते हुए कहा कि आज जो देश में हालात हैं तथा किसानों मजदूरों युवाओं का दमन करते हुए यूपी व केंद्र में निरंकुश तानाशाही सरकार चल रही है आज भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण के संघर्ष से प्रेरणा लेकर ऐसे ही संघर्ष को आगे बढ़ाकर निरंकुश सरकारों को तानाशाही से रोकने का समय है।

विचार गोष्ठी में पूर्व मंत्री उमा किरण पूर्व विधायक अनिल कुमार व वरिष्ठ सपा नेता कुशलपाल त्यागी ने कहा कि जयप्रकाश नारायण जैसी महान शख्सियत ने देश की आजादी के संघर्ष के साथ ही देश मे 70 के दशक में निरंकुश कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़कर देश को नई दिशा व दशा देने का काम किया।

विचार गोष्ठी को सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता अब्दुल्ला राणा,राजीव बालियान चरथावल चेयरमैन सत्येंद्र त्यागी,सपा नेता रविंद्र कुमार एडवोकेट,राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी,उमादत्त शर्मा,सचिन अग्रवाल,अरशद आबिद डॉ इसरार अल्वी,महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट,आशीष त्यागी सत्यवीर त्यागी ने संबोधन करते हुए आज के देश के हालात को लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताते हुए लोकनायक जयप्रकाश नारायण जैसे जेपी आंदोलन की सख्त जरूरत बताते हुए उनके जीवन संघर्ष की गाथा से संकल्प लेने का आह्वान किया।

 मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीप्ति पाल सतीश गुर्जर,रामनिवास पाल,राशिद मलिक,सन्दीप धनगर, सलमान त्यागी,दर्शन सिंह धनगर,रणवीर गुर्जर,डॉ नूरहसन स्लमानी, सावन कुमार एडवोकेट,हरेंद्र पाल,रामपाल सिंह पाल,नवेद रंगरेज सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...