सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

कुशपुरी का किया गया उधोगपतियों द्वारा आगरा में भव्य स्वागत

 


आगरा। I लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुश पुरी का आगरा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।

लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुश पुरी अपने दो दिवसीय आगरा प्रवास पर रविवार को आगरा पहुंचने पर ब्रज क्षेत्र संयोजक अजय गर्ग सह संयोजक अनुज वार्ष्णेय जिला संयोजक आगरा व अन्य प्रदेश पदाधिकारी द्वारा आगरा पहुँचने पर भाजपा के ब्रज क्षेत्र के संयोजक अजय गर्ग व स्थानिय कार्यकर्ताओ द्वारा कुश पुरी का भव्य स्वागत किया गया। 

अपने प्रवास के दौरान कुशपुरी ने आगरा में चाँदी की चैन व तार फैक्ट्री का दौरा कर सम्बन्धित कारीगरों को भाजपा से जोड़ने की मुहिम शुरू की, साथ ही चाँदी पायल मैन्यूफैक्चरों से मिलकर नई नीतियों सम्बन्धित विषय पर गम्भीर चर्चा की।इसके पश्चात कुश पुरी धनकुमार जैन के निवास पर आगरा सर्राफा एसोसिएशन, सर्राफा कमेटी, आगरा सर्राफा मैन्यूफ़ैक्चरिंग के प्रतिनिधियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी लघु उधोग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुशपुरी जी का अभिनंदन किया गया व उनके के साथ सिल्वर ज्वैलरी मैन्यूफ़ैक्चरिंग के सम्बन्ध में गहन चर्चा की एवम आश्वस्त किया कि चांदी उद्योग को भी लघु उद्योग की श्रेणी में लाकर अधिक से अधिक लाभ दिलवाने का उनका प्रयास रहेगा एवं इससे संबंधित जो भी चुनौतियां होगी उन्हें प्रदेश सरकार के माध्यम से दूर करने का प्रयास करेंगे जिससे कि चांदी उद्योग भी आगरा की एक बड़ी पहचान बन सके।

कार्यक्रम में श्रीधन कुमार जैन, आनंद अग्रवाल, श्रीराम, नितेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अजय गर्ग, सुरेंद्र जैन अभिषेक मित्तल और बड़ी संख्या में चांदी की पायल व बर्तनों के निर्माता उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...