सोमवार, 18 अक्टूबर 2021

नई मंडी में लूट के दो आरोपी लूट की रकम के साथ गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने लूट के अभियोग के वांछित दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की रकम व अवैध शस्त्र, मोटर साइकिल बरामद की है। 

थाना नई मण्डी इलाके में 26 सितंबर को राहुल गोयल के घर पर कुछ बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा गया था। इसी क्रम में आज  थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान श्रीराम स्वीट्स के पास से 02 अन्य साथी अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता अभिनव उर्फ चूरा उर्फ सोनू पुत्र कमल निवासी हनुमान चौक किला मौहल्ला थाना शहर कोतवाली व हिमांशु उर्फ काला पुत्र प्रमोद उर्फ पप्पू निवासी खालापाल बाल्मिकि मन्दिर के पास थाना कोतवाली नगर बताए गए हैं। उनके कब्जे से 63500 रुपये सम्बन्धित, घटना में एक मोटर अपाचे, एक तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा एक अवैध चाकू बरामद किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर न मिले तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने "किसान बचाओ आंदोलन" के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट ...