शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021

डा संजीव बालियान और उमेश मलिक ने दुल्हैरा के डबल मर्डर पर जताया दुख


मुजफ्फरनगर । शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव दुलहरा में दो दिनों पूर्व दो युवकों की हत्या पर शोक जताने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान और विधायक उमेश मलिक गांव में जाकर परिवार वालों से मिले। 

दोनों युवकों के गोली लगे शव एक नलकूप पर पाये गए थे। जिसके बाद से दोहरे हत्याकांड के बाद घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष बन गया। और घटना के खुलासे को लेकर विरोध करने लगे। घटना के बाद केंदीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व विधायक उमेश मलिक गांव में पहुंचे और घटना को लेकर परिजनों से मिलकर घटना पर शोक प्रकट कर सांत्वना दी। वहीं केंद्रीय मंत्री ने सीओ बुढ़ाना विनय गौतम को घटना की निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा।दुलहरा के दोहरे हत्या कांड को लेकर पुलिस द्वारा जांच के चलते पुलिस प्रेम प्रसंग से जोड़कर चलते हुए म्रतक के मोबाइल पर एक लड़की के फोटो स्टेटच पर लगने के बाद पुलिस द्वारा जकनच करते हुए लड़की तक पहुच गई। और आगे की जांच शुरू कर दी। मृतक दीपक का मोबाइल घटनास्थल पर नही मिला जबकि घटना से कुछ देर पहले उसके मोबाइल के स्टेटस पर आधा दर्जन से अधिक फोटो एक लड़की के साथ डाले गए थे। पुलिस ने कार्यवाही के चलते छानबीन कर लड़की के मामले में पूछताछ शुरू कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप

 देहरादून। जीएसटी चोरी कर रही स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी गई है। इस दौरान दो करोड़ से अधिक मौके पर जमा कराए गए औ...