मंगलवार, 28 सितंबर 2021

खेल खत्म पैसा हजम: डलेगा रामपुर गेट डलावघर पर कूड़ा


 मुजफ्फरनगर । रुड़की रोड पर बंद डलावघर को लेकर मामला गरमाने के बाद नगर पालिका ईओ हेमराज सिंह ने बताया कि रूडकी रोड स्थित डलावघर को नगर पालिका और जिला प्रशासन ने बंद नहीं किया है। बंद किए गए डलावघर को बुधवार से शुरू किया जा रहा है। इस डलावघर पर कूडा डाला जाएगा। जो भी व्यक्ति कूडा डालने का विरोध करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

रामपुरी गेट के समीप बेशकीमती जमीन के आगे बने  नगर पालिका के डलावघर को कुछ लोगों ने बंद कर दिया। इस डलावघर के बंद होने पर नगर पालिका ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन सफाई कर्मचारी संंघ ने डलावघर बंद होने के विरोध में सात वार्डों में हडताल की हुई है। डलावघर को अवैध रूप से बंद करने में नगर पालिका के कुछ अधिकारी और भाजपा के कुछ नेताओं की भी भूमिका संदिग्ध बनी हुई है। डलावघर को बंद हुए कई दिन हो गए, लेकिन पालिका ने डलावघर को बंद करने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में जिला प्रशासन ने कडी नाराजगी जताई है। जिला प्रशासन की नाराजगी के बाद नगर पालिका हरकत में आयी है। अब इस बंद डलावघर को चालू करने की नगर पालिका ने तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार से नगर पालिका यहां पर कूडा डालने जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...