सोमवार, 27 सितंबर 2021

किस पर बरसेगा भोले का आशीर्वाद : जानिए पंचांग और राशिफल में


 आज का पंचांग

शक संवत् 1943, आश्विनी, कृष्ण षष्ठी, सोमवार, विक्रम संवत् 2078। 27 सितंबर 2021 ई॰।सूर्य दक्षिणायण, उत्तर गोल, शरद् ऋतु

*षष्ठी तिथि* अपराह्न 03:44 तक उपरांत सप्तमी तिथि का आरंभ।

*रोहिणी नक्षत्र* सायं 05:42 तक उपरांत मृगशिरा नक्षत्र का आरंभ,

*सिद्धि योग* सायं 04:51 तक उपरांत व्यतीपात योग का आरंभ।

*वणिज करण* अपराह्न 03 बजकर 44 मिनट तक बव करण का आरंभ। *चंद्रमा* दिन रात वृष राशि पर संचार करेगा।

*सूर्योदय* सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर।

*सूर्यास्त* शाम 6 बजकर 13 मिनट पर।

*अभिजीत मुहूर्त* सुबह 11:48 मिनट से 12 बजकर 36 मिनट तक।

*राहुकाल* सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक।

*आज के उपाय* आज सोमवार को शिव चालीसा का पाठ करें और शिवजी के मंदिर में जाकर अभिषेक करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...