सोमवार, 6 सितंबर 2021

व्यापारी से पचैंडा बाइपास पर 25 लाख की लूट


 मुजफ्फरनगर । शहर के पचैंडा बाइपास पर व्यापारी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए 25 लाख रुपये लूट लिए। आरोप है कि हमलावरों ने उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने दस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला आपसी विवाद का बताया जाता है। 

पुलिस के अनुसार देवबंद थाना क्षेत्र की बाल्मिकी बस्ती निवासी जसवीर नागालैंड के दीमापुर में जानवर बेचने के लिए गया था। आरोप है कि वह नागालैंड से जानवर बेचकर लौट रहा था। सुबह लगभग साढ़े चार बजे दो गाड़ियों व कई बाइकों पर सवार होकर आए हमलावरों ने पचैंडा बाइपास पर जबदस्ती उसकी गाड़ी को रुकवा लिया। हमलावरों ने ड्राईवर से जबरदस्ती गाड़ी की खिड़की खुलवा ली। हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल बाल बच गया। विरोध करने पर हमलावरों ने उसके साथ मारपीट करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। बीच बचाव करा रहे ज्ञानचंद, राहुल व मिथुन को गंभीर चोटें आयीं। हमलावरों ने जानवर बिक्री के 25 लाख रुपये व गाड़ी की चाबी छीन ली। हमलावर जान से मारने की धमकी देते फरार हो गए। पुलिस ने संजय, बंटी, रविन्द्र, काका, सावन, सचिन निवासीगण गांव नांगल भाट खेड़ी सहारनपुर, रिंकू, टिंकू निवासीगण रुपडी, गागलहेड़ी सहारनपुर, विश्वास निवासी चोली भगवानपुर व अर्जुन निवासी गांधीनगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित का कहना है कि उसकी गाड़ी में पहले से संजय व विश्वास मौजूद थे। उन्होंने ही षडयंत्र रचकर उसके साथ वारदात करायी है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान का है कि दो पक्ष आपस में पार्टनर है। पचैंडा बाइपास पर उनके बीच विवाद हुआ था। मामला दर्ज कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...