रविवार, 26 सितंबर 2021

कश्यप समाज ने 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की पुरजोर मांग

 


मुजफ्फरनगर। धींवर, कुम्हार, निषाद, मल्लाह समेत 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर आज गऊशाला, नदी रोड पर स्थित कश्यप धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को मांगपत्र सौंपा गया। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र ही प्रदेश सरकार को अवगत कराया जाएगा और 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की कोशिश भी की जाएगी। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए वह भी अपनी समाजसेवी टीम के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर लोकसेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, नवीन कश्यप आदि ने भी विचार रखे । इस अवसर पर मुन्नू कश्यप, महेंद्र सिंह, सतवीर कश्यप, मदन कश्यप, सोमपाल सिंह, राहुल कश्यप, सुनील कुमार, राजन कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, नीटू कश्यप, लोतीराम कश्यप, प्रमोद कश्यप, देवेंद्र कश्यप, सोनू कश्यप, आदित्य कश्यप, विजय कश्यप, प्रमोद ठेकेदार, राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...