रविवार, 1 अगस्त 2021

डीएम की नजर हुई टेढ़ी तो रात में ही किया पालिका ठेकेदारों का तीन करोड़ का भुगतान


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की सख्ती के बाद पालिका ने रातों रात ठेकेदारों का तीन करोड़ का भुगतान कर दिया।

नगरपालिका ठेकेदार आदेश त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों नगरपालिका ठेकेदारों की शिकायत पर नगर मजिस्ट्रेट और ईओ से जवाब तलब किया था। इसके बाद शहरी क्षेत्र में 14वें और 15वें वित्त से हुए निर्माण कार्यों का नगर पालिका ने करीब तीन करोड रुपए का भुगतान ठेकेदारों को कर दिया है। पालिका के द्वारा शहरी क्षेत्र में 14वें और 15वें वित्त से कराए गए करीब 38 निर्माण कार्यों की जांच समिति के द्वारा जांच की गई। जांच समिति ने सबकुछ ठीक पाते हुए ठेकेदारों के भुगतान की संस्तुति की, लेकिन नगर पालिका द्वारा ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया गया। इसमें कमीशनखोरी के आरोप भी लगे। पहले ईओ बजट पास न होने का बहाना बनाते रहे, लेकिन जब बोर्ड बैठक में बजट पास हो गया तो फिर भी ईओ ने ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया। जबकि 31 जुलाई 14वें और 15वें वित्त की धनराशि का उपभोग करने की शासन स्तर से अंतिम तिथि निर्धारित की गई। ईओ ने 31 जुलाई को भी ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया। गत दिवस  ईओ से नाराज ठेकेदारों ने डीएम चन्द्र भूषण सिंह से भुगतान न होने की शिकायत की। वहीं डीएम को जानकारी दी कि 31 जुलाई भुगतान करने की अंतिम तिथि है। इसके बाद 14वें और 15वें वित्त की धनराशि लैप्स हो जाएगी। ठेकेदार आदेश त्यागी की शिकायत पर डीएम ने सख्ती दिखाई और ठेकेदारों का भुगतान न होने पर नगर मजिस्ट्रेट व ईओ से जवाब तलब किया। ठेकेदार आदेश त्यागी ने बताया कि डीएम चन्द्र भूषण सिंह की सख्त कार्रवाई के बाद नगर पालिका प्रशासन और अन्य अधिकारी हरकत में आए है। उन्होंने रात्रि में ही ठेकेदारों का करीब तीन करोड रुपए का भुगतान कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...