रविवार, 8 अगस्त 2021

कृषि विभाग की चार टीमों ने उर्वरक की करीब 35 दुकानों पर छापेमारी


 मुजफ्फरनगर। डीएम चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर कृषि विभाग की चार टीमों ने उर्वरक की करीब 35 दुकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में कृषि विभाग की टीमों के साथ संबंधित तहसील के एसडीएम भी मौजूद रहे है। विभागीय टीमों ने उर्वरक के करीब 11 नमूने लिए है और 13 विक्रेताओं को चेतावनी दी है। छापेमारी के दौरान कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चले गए।रविवार को डीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को उर्वरक की रेड करने के निर्देश दिए। डीएम के आदेश पर रेड करने के लिए कृषि विभाग की चार टीमें बनाई गई। तहसील खतौली में जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया, बुढाना में भूमि संरक्षण अधिकारी तुलसीराम प्रजापति, तहसील सदर में कृषि रक्षा अधिकारी और तहसील जानसठ उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कपिल कुमार ने संबंधित एसडीएम के साथ उर्वरक की छापेमारी की है।

जिला कृषि अधिकारी द्वारा 03, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा 3 और कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा 2 व उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी द्वारा 3 नमूने ग्रहित किये गए। इस प्रकार कुल 11 नमूने कर प्रयोगशाला भेजे गए है। छापेमारी के दौरान कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चले गए और कुछ दुकानों पर मालिक नहीं मिले। ऐसे करीब 13 विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दी गई है। जिला कृषि अधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि कोई भी विक्रेता टैगिंग न करे। उर्वरक बेचे व निर्धारित मूल्य से ज्यादा कोई भी विक्रेता किसान को खाद न बेचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...