रविवार, 25 जुलाई 2021

शाहपुर सौरम की महिला सिपाही ने की आत्महत्या


कानपुर। देहात इलाके के मंगलपुर थाने में तैनात मुजफ्फरनगर के शाहपुर सौरम की निवासी एक महिला सिपाही ने अपने किराए के कमरे कमरे में स्टॉल से जंगले के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह साथ में रह रही महिला सिपाही ने उसके शव को फांसी पर लटका देखा तो वह बदहवास हो गई। उसने शोर मचाकर मकान मालकिन व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसपी व एएसपी ने भी पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। 

पुलिस ने बताया कि मंगलपुर थाने में तैनात साक्षी (23) कस्बे के ही तिराहे पर नरेंद्र सिंह गौर सेवानिवृत्त शिक्षक के मकान में ऊपरी मंजिल पर अपनी महिला सिपाही साथी सलोनी के साथ में एक कमरे में रह रही थी। वही दूसरी मंजिल पर उस कमरे के अलावा और सभी कमरे खाली हैं। पूरा मकान ऊपर खुला रहता था। दोनों सिपाही उसका उपयोग कर रहीं थी। शनिवार को सलोनी और साक्षी सहित अन्य फोर्स मंगलपुर से शिवली स्थित शोभन मंदिर में ड्यूटी पर गया था। बताया गया है देर शाम करीब 8 बजे दोनों महिला सिपाही ड्यूटी से वापस आकर अपने कमरे में गई और खाना खाने के बाद सलोनी कमरे में सो गई। वही साक्षी दूसरे बगल के कमरे में मोबाइल में पिक्चर देखने लगी। सुबह करीब 6 बजे जब महिला सिपाही सलोनी की आंख खुली तो उसने अपने बगल में चारपाई पर साक्षी को नहीं पाया। उसने बगल वाले कमरे में देखा तो उसका शव जिगले में स्टॉल से लटका हुआ था। साक्षी को फांसी पर लटका देख कर सलोनी बदहवास हो गई। उसकी चीख निकल गई। उसने चिल्लाकर नीचे रह रही मकान मालकिन को आवाज दी। महिला सिपाही ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने अफसरों को जानकारी दी। इस पर एसपी केशव कुमार चौधरी एएसपी घनश्याम चौरसिया, सीओ आशा पाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। मौके का निरीक्षण करने के साथ उसके साथ रह रही महिला सिपाही से जानकारी ली। सुसाइड नोट की संभावना पर कमरे में रखी डायरी किताबों को  भी खंगाला गया। फांसी लगाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।  मामले की सूचना उसके परिजनों को दी गई है।

महिला सिपाही साक्षी मुजफ्फर नगर जनपद के ग्राम सौरम थाना शाहपुर की रहने वाली थी। उसकी नियुक्ति 18 मई 2019 को हुई थी। उसकी पहली पोस्टिंग मंगलपुर थाने में 19 दिसंबर 2019 को हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...