सोमवार, 19 जुलाई 2021

प्रदूषण फैलाने वाले कचरे के दो ट्रक पकड़े


मुजफ्फरनगर । पेपर मिलों में प्रदूषण फैलाने वाले कचरे का प्रयोग रुक नहीं रहा है। रात्रि के समय 10:30 पर शामली की तरफ से आ रहे पन्नी कचरे के दो ट्रक दिखने पर सुमित मलिक के साथ द्वारा पोलूशन अधिकारी को सूचना दी गई। जिसके उपरांत बघरा पुलिस चौकी  द्वारा पकड़े गए मौके पर पोलूशन अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि कि फुरकान नामक व्यक्ति  कचरा माफिया जो रात्रि के समय जनपद मुजफ्फरनगर में पेपर मिलो में  कचरे की सप्लाई देता है और पोलूशन आम जनमानस के जान जाने का खतरा होता है। पोलूशन फैलने की वजह से आम आदमी मर रहे हैं। कैंसर जैसी घातक बीमारी जन्म ले रही है जनपद मुजफ्फरनगर में पेपर मिल मालिक कचरा  फूकने से बाज नहीं आ रहे हैं रात्रि के समय खुलेआम पन्नी  बोलर में फूकते हैं जिससे स्टीम बनती है। पन्नी जलने से बोलर मे हीट ज्यादा होती है। जिससे पेपर जल्दी बनता है यह आम जनमानस के लिए बहुत ही घातक है। इनके चलते आम जनता को ऑक्सीजन की जरूरत होतीहै पन्नी चलने की वजह से सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की कमी होती है। पोलूशन अधिकारी  द्वारा  कचरा माफिया धर पकड़ की गई थी अपनी चतुराई से बाज नहीं आ रहे हैं। आखिर कब तक रात्रि के समय इस तरह पन्नी कचरा अलग अलग राज्य से जनपद मुजफ्फरनगर में आता रहेगा इस पर संज्ञान लेने की बहुत ज्यादा जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...