बुधवार, 14 जुलाई 2021

खालापार के कांग्रेस नेता की सडक हादसे में मौत


मुजफ्फरनगर। रोडवेज की टक्कर से स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। 

जानसठ थाना क्षेत्र के पिमौडा पुलिया के निकट रोडवेज बस ने स्कूटी सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक की पहचान खालापार निवासी 58 वर्षीय रईस पुत्र शफी के रूप में हुई है। रईस अहमद सब्बार बुढाना कांग्रेस सेवा दल के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। कांग्रेस नेता सतीश शर्मा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...