गुरुवार, 15 जुलाई 2021

मंसूरपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी महिला की गोली मारकर हत्या, एसएसपी मौके पर

 



मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली देहरादून हाईवे पर खड़ी महिला की अज्ञात बाइक सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 

मंसूरपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली देहरादून हाईवे पर बस का इंतजार कर रही महिला की अज्ञात बाइक सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की शिकार महिला की पहचान मोहसीना निवासी मुस्सा बिलासपुर के रूप में हुई है। इस महिला को बेगरजपुर मेडिकल के सामने गोली मारी गयी जिसके कारण इसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अभिषेक यादव एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गारमेंट कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर। नगर के मोहल्ला साकेत कॉलोनी निवासी रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी ने गुरुवार सुबह शामली रोड स्थित पर्दाफाश मोती झील में कूदकर अपनी ज...