शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

ऋषिकेश में गंगा में डूबे मुजफ्फरनगर निवासी युवक का शव बिजनौर बैराज से मिला


 मुजफ्फरनगर । बीती 10 जुलाई, शनिवार को शिवपुरी, ऋषिकेश में डूबे आदित्य देव पुत्र स्वर्गीय ज्ञान प्रकाश जांगिड़ निवासी 2047, संतोष विहार, गली नम्बर-1, सरकुलर रोड, मुजफ्फरनगर का शव आज बिजनौर के गंगा बैराज पर मिल गया। आदित्य देव के परिजन और पुलिस मौके पर है, गौरतलब है कि जिला परिषद बाजार से मैसर्स केशव ड्रग्स के आदित्य देव तथा ब्रज फार्मा के स्वामी दीपक शर्मा और राजीव शर्मा अपने अन्य दो मित्रों के साथ ऋषिकेश में नहाने गये थे। सगे भाइयों दीपक एवं राजीव शर्मा का शव उसी दिन ऋषिकेश गंगा से मिल गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...